शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में धांधली के विरोध में अभ्यर्थियों ने गुरूवार को डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की बढ़ती भीड़ और विरोध को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दो प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं पाए जाने के कारण ही इसे रद्द किया गया है। मुलाकात के दौरान डीएम ने मौजूद महिलाओं से पूछा कि क्या भर्ती के लिए उनसे किसी प्रकार की धनराशि वसूली गई थी। इस पर कई महिला अभ्यर्थियों ने अपनी बात रखी और अवैध वसूली के लिए मना कर दिया। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती रद्द होने से उनका भविष्य चौपट हो गया है। इधर, डीएम ने वार्ता के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता से जल्द टेंडर निकालकर प्रक्रिया पूर्ण करन...