संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ईसीसीई एजुकेटर के 111 पद के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए हैं। पूर्व में ऑनलाइन लिए गए आवेदनों में हुई गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुए सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया था। इसके बाद अब फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित की गई है। आवदेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जनपद में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शिक्षण कार्य करने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जानी है। प्रथम चरण में जनपद में 111 पद सृजित किए गए हैं। इसके लिए पूर्व में आवेदन लिए गए थे। आवेदन बड़ी संख्या में आए। लेकिन सेवा प्रदाता फर्म के साथ मिलकर जिम्मेदार अधिकारियों ने जमकर खेल किया। नियुक्...