संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ईसीसीई एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में लगातार शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए दुबारा से भर्ती कराने के निर्देश दिए। उसके बाद दुबारा ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। आवेदन आने के बाद अब चयन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन एक बार फिर से अधिक मेरिट वालों की जगह कम मेरिट वालों के नाम चयन सूची में आ गए हैं। इससे आक्राशित आवेदक गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपते हुए शशि पांडेय, नेहा, कुमारी किरन, किरन पटेल, सविता राव, सृष्टि मिश्रा, अन्नपूर्णा, पूर्णिमा आदि ने कहा कि हम सभी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। अभी जो चयन के लिए सूची जारी की गई है उसमें...