गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) का शासन के निर्देश पर 210 पदों पर चयन किया जाना है। जिनके आवेदन सेवा योजन पोर्टल पर चयनित संस्था ने विज्ञापन जारी करके आवेदन लिए। जिसमें से बीते 16 और 17 जून को पंत नगर बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थियों ने दो दिन की चली काउंसलिंग प्रक्रिया में 630 लोगों में से 352 ने हिस्सा लिया था। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियों से पत्र लिखकर सेवा प्रदाता की ओर से जारी काउंसलिंग सूची में सभी अभ्यर्थियों को न शामिल करने की आवाज उठाई गई। इसको लेकर राज्य परियोजना कार्यालय ने रेंडमाइजेशन के कारण 1519 में से शेष अभ्यर्थियों को बुलाया गया। चयन समिति के निर्देश पर बीएसए कार्यालय पर 14, 15 और 16 जुलाई को शेष अभ्यर्थियों का भी अभिलेखीय सत्यापन करा...