वरीय संवाददाता, नवम्बर 23 -- पीएमसीएच में इलाज कराने गई 20 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती ने इलाज के दौरान कर्मियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो गार्ड ने भी उसके और उसके परिजनों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। सालिमपुर अहराक्षेत्र की युवती ने इस संबंध में पीरबहोर थाने में शिकायत दी है। प्रभारी थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा निवासी क्षेत्र की युवती सांस लेने में परेशानी होने पर परिजनों के साथ शुक्रवार की आधी रात इलाज के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड गई थी। जांच के बाद डाक्टरों ने उसे ईसीजी करवाने को कहा। युवती का आरोप है कि ईसीजी करने के दौरान ड्यूटी पर मौजूद अविनाश कुमार नाम के कर्मी ने जांच के बहाने उसके निजी अ...