गोड्डा, जुलाई 5 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ईसीएल से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ईसीएल के अधिकारियों से राजमहल परियोजना अंतर्गत पेंडिंग पड़े कार्यों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने ईसीएल के अधिकारियों के साथ पुनर्वासन स्थल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार -विमर्श के क्रम में कहा कि आरएनआर अप्रूव्ड प्लान, हुर्रासी प्रोजेक्ट, पहाड़पुर मौजा ,तालझारी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित रैयतों के पुनर्वासन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । राजमहल परियोजना के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि विस्थापित परिवारों के लिए चापाकल ,बोरिंग,खेल का मैद...