देवघर, सितम्बर 7 -- चितरा। सुदूरवर्ती क्षेत्र चितरा में शिक्षा की अलख जगा रही डीएवी पब्लिक स्कूल का स्थानीय कोल कर्मियों एवं कोलियरी प्रभावित आमलोगों की शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ईसीएल मुख्यालय द्वारा स्कूल के साथ हुए एमओयू को आगामी 15 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। शनिवार को आयोजित महत्वपूर्ण अवसर पर ईसीएल मुख्यालय में डिप्टी जीएम (सीएसआर) देबाशीष मुखर्जी और विद्यालय प्रबंधन की ओर से डीएवी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. प्रबीर हाजरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर औपचारिक घोषणा की। मौके पर एसपी माइंस के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डॉ. टीके मिश्र व आरके शर्मा जबकि चितरा डीएवी की ओर से प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र तिवारी, ओपी गोयल प्राचार्य, सीसीएल डीएवी तथा सहायक संजीव चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...