धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद। कोल इंडिया के चेयरमैन बी साई राम गुरुवार को बीसीसीएल के दौरे पर आ रहे हैं। एक दिन पहले चेयरमैन ने ईसीएल का दौरा किया था। बीसीसीएल दौरे का उद्देश्य गैस प्रभावित केंदुआडीह की स्थिति का जायजा लेना है। झरिया पुनर्वास को लेकर भी जानकारी लेंगे। केंदुआडीह के बाद चेयरमैन पुनर्वास स्थल बेलगडिया एवं करमाटांड़ भी जाएंगे। गुरुवार को ही देर शाम लौट जाएंगे। बताया गया कि 12 बजे तक कोल इंडिया चेयरमैन धनबाद पहुंचेंगे। इधर गैस रिसाव से राहत के लिए केंदुआडीह के प्रभावित इलाकों में बोर होल का काम जारी है। राजपूत बस्ती, एक नम्बर, पांच नम्बर, मस्जिद मोहल्ला, नया धौड़ा में जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाव में ओल्ड जीएम बंगला में हो रहे बोर होल का काम जारी है। बुधवार को 19 मीटर तक बोरिंग की गई। विशेषज्ञों की देखरख में बोर होल किया ज...