गोड्डा, जुलाई 1 -- ललमटिया। सोमवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना मे पांच कर्मचारियों को समारोह पूर्वक सम्मान के साथ विदाई दी गई। सर्व प्रथम राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय में ईसीएल के सेवानिवृत परचेज विभाग के बिमलेश कुमार सिंह को समारोह पूर्वक सम्मान के साथ राजमहल परियोजना के क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह द्वारा भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर क्षेत्रिय कार्मिक चरणजीत सिंह ने सेवानिवृत अधिकारीयों को माला पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।इसअवसर पर कार्मिक प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में एक दिन सभी को सेवानिवृत होना पड़ता है और यह क्षण दुखदाई होता है।वही राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सभागार मे ईसीएल के चार सेवानिवृत्त कर्मचारीयो को समारोह पुर्वक सम्मान के साथ महाप्रबंधक सतीश मुरारी ने सेवानिवृत अधिकारियों क...