गोड्डा, जुलाई 10 -- ललमटिया। केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन एसोसिएशनो के संयुक्त अखिल भारतीय मंच के आह्वान पर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 8 सूत्री के अलावा 24 सूत्री मांगों के समर्थन में संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा 9 जुलाई बुधवार को राजमहल परियोजना में कार्यरत विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय बंदी कार्यक्रम चलाया गया। जिसके कारण ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खादान का उत्पादन व प्रेषन का कार्य बाधित रहा इसके अलावा हुर्रासी परियोजना से राजमहल परियोजना सडक मार्ग से कोयला ढुलाई का कार्य बाधित रहा वही राजमहल परियोजना से एनटीपीसी फरक्का व कहलगांव रेलवे द्वारा कोयला ढुलाई का कार्य बाधित रहा। संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा राजमहल परियोजना...