मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चक्कर मैदान स्थित ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता पॉली क्लिनिक के ऑफिसर इंचार्ज ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने किया। बैठक में पूर्व सैनिकों ने सुझाव एवं समस्याओं को रखा। इसमें कैप्टन आरडी राय ने दवाओं की कमी और वितरण में देरी का मुद्दा उठाया। वहीं बीरेंद्र मिश्रा ने दवाओं की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की। पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार सिंह ने वर्तमान स्केल में एक डॉक्टर की रिक्ति पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है, जिसे शीघ्र भरे जाने की वकालत की। पूर्व सैनिकों ने मुजफ्फरपुर ईसीएचएस पॉली क्लिनिक को टाइप 'बी पॉली क्लिनिक में अपग्रेड किए जाने का भी मांग की। वहीं ऑफिसर इंचार्ज ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख ...