रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभागार में हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के हित में लीग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। वहीं स्थानीय प्रशासन से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गहरा असंतोष भी व्यक्त किया। लीग के महासचिव ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाणपत्र, ईसीएचएस पैनल अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा में भेदभाव, जनजातीय भूमि पर ऋण जारी करने की प्रक्रिया, सैनिक मिलन केंद्रों का निर्माण तथा रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर सक्रिय दलालों द्वारा वसूले जा रहे अवैध शुल्क जैसे कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। यहां जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर...