रुद्रपुर, अगस्त 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तराई क्षेत्र के ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) के दंत चिकित्सालयों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हेमपुर, रुद्रपुर सहित कई पॉली क्लीनिकों में दंत कुर्सियां वर्षों से खराब पड़ी हैं, जिससे पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उचित दंत चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है। इस स्थिति को लेकर पूर्व सैनिक संगठनों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की और उच्चस्तरीय कार्रवाई की मांग की। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के महासचिव सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी ने बताया कि कई केंद्रों पर दंत कुर्सियां दो से अधिक वर्षों से अनुपयोगी पड़ी हैं। संगठन ने संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन ईसीएचएस की धीमी और जटिल प्रक्रिया के कारण कोई समाधान नहीं निकला। उन्...