चंदौली, जून 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यदि यात्रा के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर ट्रेनों में छूट जाता है तो उसे ट्रैक कर तत्काल ढूंढ लिया जाएगा। इसके लिए ईसीआर हाजीपुर के पीडीडीयू सहित पांचों रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अब सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) से लैस कर दिया गया है। इस दौरान आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाली शिकायत पर पीड़ित यात्री से फार्म भरवाकर चोरी हुए मोबाइल को इस पोर्टल के माध्यम से खोजबीन कर मोबाइल को वापस कराएगी। अभी आरपीएफ के पास यह सुविधा नहीं होने से जीआरपी को सहारा लेना पड़ता था। जिसे मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से बरामद करती थी लेकिन अब आरपीएफ ने सिस्टम के माध्यम से शिकायतों पर काम करना शुरू कर दिया है। रेलवे मे...