पटना, दिसम्बर 7 -- भारत सरकार की ओर से आठवें पे कमीशन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सदस्य के तौर पर ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी किया है। मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि महामंत्री को राष्ट्रीय कौंसिल संयुक्त परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को रेलवे बोर्ड के माध्यम से सूचित किया गया है। ईसीआरकेयू पटना शाखा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव विजय कुमार सहित अन्य ने शाखा की ओर से बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...