धनबाद, मई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने वर्ष 1974 की रेल हड़ताल की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ईसीआरकेयू सह एआईआरएफ के नेता जियाउद्दीन ने कहा कि रेल हड़ताल एक जीवित यादगारों की मशाल है, जो मजदूर आंदोलनों के संघर्षों की प्रतीक और प्रेरणा के रूप में याद की जाएगी। 1974 की रेलवे हड़ताल को आजाद भारत की सबसे बड़ी घटना के रूप में याद किया जाता है। कार्यक्रम में एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने कहा कि 1974 की हड़ताल में फेडरेशन के नेतृत्व में आठ लाख रेल मजदूर शामिल हुए थे, जो न केवल देश की बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी हड़ताल थी। कार्यक्रम में ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, बसंत दुबे, आरके सिंह, बीके साव, आईएम सिंह, चंदन...