लातेहार, मार्च 12 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी जंक्शन परिसर में ईसीआरकेयू टोरी युवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। आयोजन की अध्यक्षता रंजीत कुमार व संचालन ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सहायक सचिव विकास कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भी एकमात्र सक्रिय यूनियन ईसीआरकेयू ही है और यही रेल कर्मचारियों का एक मात्र साथी है। हर सुख दुःख में ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के साथ सदा ही उपस्थित रहता आया है और आगे भी रहेगा। उपस्थित रेलकर्मियों के बीच होली उत्सव का औचित्य बताते हुए विकास कुमार ने कहा कि यह पर्व सभी मनमुटाव दूर कर एकजुट रहने का संदेश देता है। मौके पर संजय कुमार, रंजित कुमार, रविकिशोर, धीरज कुमार, नीरज, आशुतोष, मनिष कुमार, विनीत कुमार, राजेश कुमार, सतेंद्र कुमार, सुशा...