कोडरमा, अगस्त 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन (ईसीआरईयू) के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने छठा सीपीसी के अनुसार बोनस भुगतान के खिलाफ कोडरमा शाखा के अन्तर्गत कोडरमा, गझंडी, पहाडपुर, बंधुआ स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व सहयक मंडल सचिव गिरिजेश कुमार, शाखा सचिव दीपक कुमार, एआईएलआरएसए शाखा सचिव सह ईसीआरईयू संयुक्त सचिव कपींद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर सातवें वेतन आयाग के अनुसार वेतन भुगतान, ओपीएस बहाली, रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली समेत अन्य मुद्दों की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ ईसीआरईयू के द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ हीं एआईएलआरएसए की 1973 के हड़ताल के दौरान रखे गये मांगों पर सरकार की सहमित होने पर विजय दिवस मनाया गया। मौके पर अभिषेक कुमार, धर्मवीर कुमार, रजनीश कुमार रंजन, संजय कुमार, हरि प्रसाद, र...