औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गई है। इसी क्रम में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. जफर इमाम की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ईसीआई नेट ऐप के उपयोग और उसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि यह ऐप निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से बीएलओ अपने बूथ क्षेत्र से संबंधित सभी तकनीकी कार्य जैसे मतदाता सूची अद्यतन, सत्यापन, रिपोर्टिंग और निगरानी आदि कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान बीएलओ को इस ऐप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, ताकि आगामी व...