लातेहार, अगस्त 24 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई ग्रामों में रविवार को ईसार्इ धर्मावलंबियों ने संत मोनिका पर्व धूमधाम से माता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर महिलाओं ने बताया कि संत मोनिका के साथ-साथ,मृत बेसहारा विधवा बीमारी से लाचार एवं बुढ़ापे से ग्रस्त माताओं के लिए विशेष मिस्सा पूजा की गई। ईसार्इ धर्मावलंबियों ने अपने संदेश में कहा कि माता हर पल अपने परिवार की खुशहाली चाहती हैं। उसके लिए सुख और दु:ख में कोई अंतर नहीं होता। वह दोनों पहलू को संजीदगी से जीती है। फादर सुरेश किंडो ने कहा कि संत मोनिका के संदेशों और उनके जीवन के उद्देश्यों को लोग साकार करे। इधर पवित्र परिवार पल्ली गोठगांव में संत मोनिका का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सभी माताएं जो संत मोनिका को अपना आदर्श मानते हैं उन्होंने कहा कि उनके समान ही अपने परिवार में बदलाव ला...