लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- ईसानगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर मंगलवार रात रंजीतगंज पुल पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। मौत का शिकार हुई तीनों महिलाएं हैं। जिनमें से एक भारतीय और दो नेपाल की रहने वाली थीं। जिला अस्पताल से सात जख्मी यात्रियों को लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे का शिकार होकर जख्मी हुआ एक नेपाली युवक जिला अस्पताल से बिना डिस्चार्ज हुए चुपके से निकल गया। हादसे में जख्मी एक 10 साल के बच्चे के अभी तक माता पिता का पता नहीं चल सका है। अज्ञात बच्चे को भी जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। मंगलवार रात ईसानगर थाना क्षेत्र में रंजीतगंज पुल पर बस और ट्रेवलर की आमने सामने की टक्कर हो गई थी। बस मनौना धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर श्रावस्ती जा रही थी। जबकि ट्रेवलर नेपाल से कामगारों को लेकर शिमला जा रहा था। हाद...