लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- परिषदीय विद्यालय में लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला का खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर ने किया उदघाटन किया। इस प्रयोगशाला में नौनिहालों को जीवनोपयोगी कार्यों के प्रयोग कराए जाएंगे। जनपद के विकास खंड ईसानगर में स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरिगापुर सरकार द्वारा लर्निंग बाय डूइंग योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। इसके तहत दैनिक जीवन के लिए उपयोगी कार्य कृषि संबंधी, लकड़ी क्राफ्ट संबंधी, किचन संबंधित, घरेलू कार्य व बिजली उपकरणों की मरम्मत आदि जैसे तमाम कार्यों को स्वयं करके सीखेंगे। लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने फीता काटकर किया। इसके अलावा विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी बच्चों को फूल माला पहनकर सम्मानित किया...