लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- बेसिक स्कूलों की सत्र परीक्षाएं ईसानगर ब्लॉक में मखौल बनकर रह गईं। कुछ स्कूलों में शिक्षक एक से डेढ़ घण्टा देरी से पहुंचे। ज्यादातर स्कूलों में पंजीकृत छात्र संख्या के सापेक्ष 8 से 10 फीसद छात्र उपस्थित रहे। अलबत्ता ईसानगर ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल महरिया में 95 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी। यहां नामांकित 234 छात्रों के सापेक्ष 222 छात्र छात्राएं सत्र परीक्षा में शामिल हुए। ईसानगर के ज्यादातर परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाओं के दौरान भी छात्र नदारद रहे। यहां तक कि जिन स्कूलों में पिछले सप्ताह भर तक मिड डे मील पाने वाले बच्चों की संख्या 80 प्रतिशत से ज्यादा दी गई। वहां भी परीक्षा के दौरान औसत उपस्थिति मात्र आठ फीसदी रही। सुबह साढ़े सात बजे स्कूल खुलने का समय निर्धारित होने के बावजूद तमाम शिक्षक साढ़े आठ बजे तक भी अपने स...