लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- ईसानगर। ईसानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव में एक 12 वर्षीय बालिका का शव फंदे से लटकता मिला है। बालिका बीते दिवस की शाम छह बजे से गायब थी। कुछ घण्टों बाद गांव के बाहर खेत मे लगे एक पेड़ से बालिका के लटकने की जानकारी मिली तो परिजन मौके पर पहुंच गए। त्रिकौलिया गांव के रहने वाले नेकराम भार्गव की 12 वर्षीय बेटी निर्मला का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला है। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। परिजनों ने शव को मौके से लाकर रविवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद ईसानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएचओ ईसानगर देवेंन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि मृतका के पिता नेकराम ने बताया कि उनकी बेटी निर्मला की मानसिक हालत ठीक नही थी। कई बार पहले भी वह ऐसा प्रयास कर चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान...