लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति के तहत छात्रा प्रिया मिश्रा को एक दिन के लिए ईसानगर थाने की कमान सौंपी गई। एक दिन के लिए थानेदार बनीं प्रिया ने थाने का कामकाज देखा जनसमस्याएं सुनीं। ऑफिस का मुआयना और क्षेत्र भ्रमण भी किया। संविलियन विद्यालय मूड़ी में कक्षा आठ की छात्रा प्रिया मिश्रा को सोमवार को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया। थाने पर पहुंचते ही थाने के स्टाफ ने स्वागत किया। थानाध्यक्ष के रूप में छात्रा प्रिया ने कक्ष में बैठकर जनसमस्याएं सुनी। आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा क्षेत्र भ्रमण कर थानाध्यक्ष के कई दायित्वों का निर्वहन किया। एसओ निर्मल तिवारी ने बताया कि बेटियां अपने जीवन के निर्णय स्वयं ले सकें, समाज में समान अवसर प्राप्त कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए सरकार ने मिशन शक्ति के नाम से अभियान चलाया है...