लखीमपुरखीरी, मई 19 -- खमरिया,संवाददाता। ईसानगर के एक युवक की गोरखपुर में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक महीने भर पहले मजदूरी करने घर से गया था। गोरखपुर के सहजनवा में मजदूरी पर जाते वक्त रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। ईसानगर थाना क्षेत्र के चपकहा गांव का 20 वर्षीय बृजकिशोर पुत्र आशाराम गोरखपुर के सहजनवा में मजदूरी करने गया था। रविवार को सुबह काम पर जाते समय बृजकिशोर रेल लाइन पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोरखपुर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...