हापुड़, अप्रैल 19 -- ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व गुड फ्राइडे मनाया गया। प्रार्थना सभा का समय दोपहर बारह बजे से शाम तीन बजे तक रखा गया। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के क्रूस पर दिए गए सात वचन के साथ चितंन मनन करते हुए विशेष प्रार्थना की गई। मैथोडिस्ट चर्च के पादरी रैव्ह. क्रिस्टोफर सिंह ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु मसीह ने मनुष्य की पापों से मुक्ति के लिए क्रूस पर सात वचन दिए थे। जिनका सातों दिन का अलग महत्व है। प्रभु यीशु ने संपूर्ण संसार के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि मनुष्य का उद्धार हो सकें। उन्होंने एक प्रेम का संदेश दिया। मानव की सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है। उन्होंने सभी धर्म जातियों के लिए प्रार्थना की। इसी कारण ईसाई लोग इस दिन को धन्य शुक्रवार के रूप में मानते हैं। लोगों ने उपवास रखकर परमेश्वर से बीमारों के लिए और ...