लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज के कैथेड्रल स्कूल परिसर से सेंट फ्रांसिस कॉलेज के प्रांगण तक रविवार को ईसाई समुदाय ने वार्षिक कॉर्पस क्रिस्टी जुलूस निकाला। दया निधान प्रभु यीशु नाम.... जैसे आराधना गीतों और प्रार्थनाओं के बीच यह जुलूस पूरी आस्था के साथ निकाला गया। कॉर्पस क्रिस्टी जिसकी अर्थ है ईसा मसीह का शरीर, यह एक वार्षिक आस्था का जुलूस है। प्रवक्ता, रेवरेंड डॉ डोनाल्ड डीसूजा ने बताया कि इसके साथ ही क्राइस्ट द किंग का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बिशप जेराल्ड मैथियास ने प्रभु यीशु के जीवन में दया, पवित्रता, पड़ोसियों के प्रति प्रेम और सबसे बढ़कर मनुष्यों की सेवा का अनुसरण करने की आवश्यकता पर उपदेश दिया। पूरी सेवा लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें गायन और प्रार्थनाएं शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...