बोकारो, दिसम्बर 26 -- चास प्रतिनिधि। चास के गिरजाघर में गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के अलावे अन्य समुदाय के लोगों की भी भारी भीड़ रही। प्रखंड के विभिन्न पंचायत गांव से भी काफी संख्या में पहुंचकर प्रार्थना सभा में शामिल हुए। ईसाई समुदाय के लोगों की माने तो यहां साक्षात प्रभु यिशु के रहने का एहसास लोगों को होता है। मान्यता है कि प्रार्थना सभा में मांगे जाते सभी श्रद्धालुओं के मांगों पर यिशु कृपा होती है। जिसका प्रमाण वार्षिक महोत्सव में उमड़े भीड़ से लगाया जा सकता है। राउत ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर सुबह से देर रात तक लोगों की भीड़ यहां रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...