मेरठ, अप्रैल 14 -- रविवार को गिरजाघरों में खजूरों का इतवार मनाया गया। मसीही समाज के लोगों को खजूर की डालियां वितरित की गईं। ईसाई समाज के लोगों के घरों में प्रभु यीशु की वंदना के गीत गूंजते रहे। सिटी मैथोडिस्ट चर्च में खजूरों का इतवार श्रद्धा के साथ मनाया गया। ईसाई समाज के लोगों ने घरों में खजूर की टहनियां लगाईं और यीशु मसीह के प्रति विश्वास प्रकट किया। ब्रदर ललित स्टीफन ने बताया 40 दिन उपवास के बाद प्रभु यीशु ने येरुशलम में प्रवेश किया था। उनके प्रवेश की खुशी में लोगों ने रास्ते में खजूर की टहनियां सड़कों पर बिछायी थी। रविवार को घरों में क्वायर ने गीत गाए। रैव्ह जेम्स विल्सन ने बाइबिल पाठ पढ़ा। मार्शल मैसी, सविता पीटर, सुरेंद्र, नीरज, महेंद्र सिंह और पिंकी स्टीफन आदि मौजूद रहे। सेंट जोजफ चर्च में फादर जान चिमन ने पवित्र जल से आशीष दिया। फा...