फिरोजाबाद, अप्रैल 19 -- टूंडला में ईसाई समाज के कब्रिस्तान में अज्ञात कारणों से लगी आग में हरे पेड़ के अलावा गौरैया के घोंसले भी जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शुक्रवार शाम लगभग 6:00 बजे सुभाष चौराहे पर लॉर्ड ऋषभ हाईस्कूल के पीछे ईसाई समाज का कब्रिस्तान बना है। जिसमें अचानक पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। हवाओं के चलते देखते ही देखते आग कब्रिस्तान के अन्य हिस्से में भी फैल गई।आसमान छूती आग की लपटें देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। कब्रिस्तान से सटे हुए विद्यालय के प्रबंधक अनिल जैन ने तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किंतु पानी खत्म होने पर आग फिर से भड़क गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...