पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड स्थित शांति की रानी महागिरजा घर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ खजूर पर्व मनाया। काथोलिक ईसाई विश्वासियों ने खजूर की डाली हाथों में लेकर सुबह में चर्च परिसर में इकट्ठा हुए। फादर संजय गिद्ध एवं धर्मप्रांत के खजांची ने खजूर की डालियों को आशीष दी। इसके बाद फादर संजय गिद्ध के नेतृत्व में विश्वासियों ने हाथों में खजूर की डाली लिए येसु की जय जयकार करते हुए शोभायात्रा निकाला। होसन्ना के मधुर गीतों को गाते हुए विश्वासियों ने महागिरिजा घर से शोभा यात्रा निकाली जो यूनियन चर्च, ग्रामीण बैंक रोड, उपविकास आयुक्त बंगला रोड होते पुन: शांति की महारानी महागिरजा घर में प्रवेश किया। फादर अजय मिंज व धर्मप्रांत के खजांची ने इसके बाद मिस्सा बलिदान अर्पित किया। फादर अजय मिंज ने कहा कि काथोलिक ख्रीस्त व...