एक संवाददाता, अगस्त 5 -- बिहार में गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघनाडीह गांव में सोमवार को रिश्तों को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई। मामूली विवाद में पति रामाशीष यादव ने टांगी से पत्नी गुंजा देवी (30) की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर दो हिस्सों में बंट गया और आंख भी फूट गई। इसके बाद आरोपी ने अपने छह माह के बेटे को जमीन पर पटककर मारने की कोशिश की और फिर अपनी 5 साल की बेटी को लेकर जंगल की ओर भाग गया।अस्पताल पहुंचने से पहले पत्नी ने तोड़ा दम स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अनु राजा घटनास्थल पर पहुंची। घायल गुंजा को बांकेबाजार सीएचसी ले जाया गया, जहां से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रौशनगंज के झारखंड बॉर्डर के ...