रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजस्थान (जयपुर) के अंतरराष्ट्रीय ईसाई धर्म प्रचारक डॉ आचार्य विकास मसीह एक मार्च को रांची आ रहे हैं। वे एक-दो मार्च को संत पॉल्स स्कूल मैदान में आयोजित अच्छा चरवाहा विषयक प्रार्थना सभा में मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे। पहले दिन कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरे दीन दो मार्च को आचार्य विकास रविवारीय आराधना में संत पॉल्स कैथेड्रल सीएनआई चर्च में सुबह 10.45 बजे अपना संदेश देंगे। दो दिवसीय प्रार्थना सभा को लेकर रांची डिस्ट्रिक्ट काउंसिल छोटानागपुर-चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया रांची की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में आराधना का संचालन सुसमाचार गायक पास्टर विलियम मसीह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सीएनआई चर्च, रांची पेरिश कमेटी की ओर से सभी चर्च कलीसिया को निमंत्रण भेजा गया है। आयोजन...