मऊ, अप्रैल 23 -- मऊ। ईसाई समाज के बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन से मंगलवार को ईसाई मिशनरी के स्कूल शोक में बंद रहे। जबकि शोक में फातिमा अस्पताल की ओपीडी पूरे दिन बंद रही, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहीं। अस्पताल की ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ईसाई समाज के बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन सोमवार को हो गया था। धर्मगुरु के निधन की सूचना मिलने के बाद ईसाई धर्म के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई थी। मंगलवार को ईसाई मिशनरी से सम्बंधित सभी शिक्षण संस्थान शोक में बंद रहे। वहीं फातिमा अस्पताल में शोक में अस्पताल की ओपीडी पूरे दिन बंद रहीं। फातिमा हॉस्पिटल की प्रशासिका सिस्टर रोजिया ने बताया कि धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के बाद मंगलवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के बाद...