सिमडेगा, अप्रैल 27 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुर्वी टैंसेर पंचायत स्थित पाराहटोली गांव में कचहरी टोंगरी के समीप ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में विकास कार्य के लिए कचहरी टोंगरी की जमीन को अधिग्रहण किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया गया। बैठक में बताया गया कि बिना ग्रामसभा के जानकारी के बिना अंचल प्रशासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाया गया है जो पूरी तरह से अनुचित और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि कचहरी टोंगरी में पवित्र क्रुस स्थापित है जहां ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करते है। बैठक में उपस्थित अमृत चिराग तिर्की, मुखिया शिशिर टोप्पो आदि ने अधिग्रहण के प्रस्ताव को गलत बताते हुए इसे अनुच्छेद 25 का भी उल्लघंन बताया। बैठक में 30 अप्रैल को पुन: बैठक आयोजित कर समाज के सभी लोगों को बैठक में ...