गिरडीह, दिसम्बर 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार पुराना जीटी रोड स्थित कलाली रोड कॉर्नर पर रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांडेय निवासी सहदेव प्रसाद बर्मा (35), पिता भरत महतो के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, शनिवार हटिया के दिन वह अरगाघाट पुल के पास बैगन और मिर्ची का गाछी बेच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे वह शराब की नशे में उसी जगह पर लेटा हुआ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में अत्यधिक शराब से...