मैनपुरी, अगस्त 29 -- मैनपुरी। जनपद में बारिश के चलते विभिन्न मार्गों की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। जगह-जगह झाड़ियां उग आयी हैं और कहीं सड़क पर तो कहीं सड़क के किनारों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। कुछ सड़कों पर बने पुलों के एप्रोज मार्ग पर हुए गड्ढों को भरने का काम विभाग ने शुरू करा दिया है। शुक्रवार को मेरापुर गुजराती ईसन नदी पुल और शहर में ईसन नदी पुल की एप्रोच पर हुए गड्ढे भर दिए गए। अब अन्य मार्गोँ पर गड्ढे भरे जा रहे हैं। जनपद में बारिश के लिए सड़कों पर झाड़ियां उग आयी हैं। वाहन चालकों, साइकिल सवार और पैदल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। झाड़ियों के साथ ही सड़कें बारिश में कट गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सबसे अधिक मार्गों पर बने पुलों की एप्रोच धंस गए। इस समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया और 27 अगस्त के अंक में सम...