एटा, जून 26 -- गुरूवार की रात ईसन नदी पर बनी सकरी पुलिया पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस आग में एक ट्रक का क्लीनर जिंदा जल गया। बाकी बचे दोनों ट्रकों में सवार चालक और क्लीनर ने शीशा तोड़कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे के बाद करीब दस घंटे तक आगरा रोड का यातायात बंद रहा। राजस्थान के धौलपुर के थाना मनिया क्षेत्र गांव दंडौली निवासी चालक निरंजन सिंह बुधवार रात को ट्रक में डस्ट भरकर एटा के लिए चले थे। ट्रक पर गांव के ही क्लीनर राजवीर सिंह (35) पुत्र रामजीलाल भी साथ थे। गुरुवार की रात करीब साढ़े तीन बजे यह ट्रक लेकर ईसन नदी पर पहुंचे ही थे कि कायमगंज से मक्का लेकर अजमेर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद डस्ट लेकर आ रहे ट्रक में आग लग गई। कुछ ही देर में ...