मैनपुरी, जुलाई 29 -- इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित एवं नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंची डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण किया। एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति को सलामी दी। प्रो. आशुरानी ने कहा कि युवाओं को आगे आकर नमामि गंगे अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर मां गंगा के पानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए। यह गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईआईपीए द्वारा इस विद्यालय को आयोजन के लिए चुना गया है। मैनपुरी में बह रही ईसन नदी के भी कायाकल्प के लिए प्रशासन के साथ मिलकर पहल करनी चाहिए। उन्होंने छात्रा कीर्ति यादव के राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने प...