अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- जलालपुर। नगर के जाफराबाद स्थित बड़ी मस्जिद में मोहम्मद मीसम की तरफ से वसी असगर व अन्य के ईसाल-ए-सवाब के लिए आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए राष्ट्रीय ख्याति वक्ता व शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद आब्दी दिल्ली ने कहा कि ईष्र्या की आग में जलने वाला व्यक्ति दुनिया में कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मौत एक ऐसी हकीकत है जिससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता, इसलिए दुनिया में ऐसा अच्छा कार्य कर जाओ जिसको आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखें। मजलिस में मौलाना मेंहदी हसन वाइज, मास्टर अकबर एजाज कायमी, डॉ अजहर एजाज कायमी, मौलाना शहंशाह हुसैन, मौलाना सईद हसन रजाई, ईनाम जाफरी, इब्ने अली जाफरी, अकबर अब्बास, शरीफुल हसन, इकरार हुसैन, मोहम्मद हादी, मौलाना मीसम रजा जाहिदी, हसन रजा, हाजी आले हसन, सैफ अब्बास, मोहम्मद अब्बास रजा समेत अन्...