पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नए साल के पहले दिन गुरुवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों में विराजमान ईष्ट देवों की पूजा-अर्चना कर दिन की शुरूआत की। 2026 पूरा सुख-समृद्धि के बीच गुजरे इसके लिए कामना की। पिछले चार-पांच दिनों से कुहासा से परेशान लोगों की थोड़ी राहत मिले। नौ बजे तक धूप निकली। इसके बाद से लोग स्नान कर नए वस्त्र पहनकर विधि-विधान से अपने-अपने पूजा घरों में विराजमान देवी-देवाओं की आराधना में जुट गए। अपने-अपने मुहल्ले के मंदिरों में भी लोग जाकर पूजा-अर्चना करते दिखे। सुबह होते ही मुहल्लों के मंदिरों के घंटियां बजने लगी। लोग अहले सुबह से ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते दिखे। नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। लोगों का मानना है कि साल का पहला दिन ठीकठाक रहा तो आने वाले दिन भी अच्छा से गुजरेग...