मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। सदर स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में चल रही महापुराण भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा गमन, कंस का वध, श्रीकृष्ण का उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि ईश्वर होकर भी भगवान सद्गुरु की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को कथा में सुदामा चरित्र, कलयुग के दोषों से बचने की शिक्षा और भगवान श्रीविष्णु के 24वें अवतार श्री कल्कि भगवान के प्राकट्य की कथा तथा संपूर्ण भागवत का सार सुनाया जाएगा। डॉ. नरेश चन्द्र शर्मा, एन आर शर्मा, विनोद उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण जिन्दल, पंडित उमेश शास्त्री, दयाशंकर शास्त्री मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...