बक्सर, दिसम्बर 29 -- प्रवचन भागवत कथा में भक्ति, वैराग्य व लीला प्रसंगों की अमृतधारा काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए फोटो संख्या 23 कैप्शन - सोमवार को कमरपुर में कथा सुनती महिलाएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड के हनुमत धाम मंदिर परिसर में संत सदगुरुदेव स्मृति महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर रहा। कथा के आठवें दिन सोमवार को पूज्य व्यास उमेश भाई ओझा ने भगवान की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया कि संसार का कार्य करते हुए भगवान का स्मरण करना ही सच्ची और सरल भक्ति है। कथा स्थल पर काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए। अपने प्रवचन में उमेश ओझा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में दुखों का मूल कारण छह वि...