सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- सोनभद्र,संवाददाता। हिंदी साहित्य पत्रिका असुविधा और शहीद स्थल प्रवंधन टस्ट करारी के तत्वावधान में रविवार दोपहर इंजीनियर संघ सभागार में यथार्थ गीता के उर्दू अनुवादक, प्रख्यात शायर मुनीर बख्श आलम स्मृति सम्मान गीतकार ईश्वर विरागी को दिया गया। ग्यारह हजार रुपये प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. मार्कंडेय पाठक वरिष्ठ समाजसेवी, सुधांशु शेखर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य अतिथि विमलेश त्रिपाठी, प्राचार्य पीजी कालेज देउरा, राजा शायर धनंजय सिंह राकिम, इतिहासकार साहित्य कार डा. जितेंद्र सिंह संजय व विशिष्ट अतिथि राष्ट्र पति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने आलम के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। काव्यपाठ करने वालों में सुशील राही, धर्मेश चौहान, विवेक चतुर्वेदी ग...