रुद्रप्रयाग, जनवरी 29 -- जखोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत उरोली में शिवराज सिंह राणा की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा पुराण के पांचवें दिन कथावाचक चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व श्री बदरीनाथ व्यासपीठ से अलंकृत आचार्य पंडित शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि दौलत तो दुआओं की होती है जो न पानी से गलती हैं न आग से जलती है। इसे लोग अपनी समझ लेते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की सोच को तो कौन बदल सकता है, परन्तु ईश्वर से मेरी एक ही प्रार्थना है कि महंगी घड़ी सबको दे देना, लेकिन मुश्किल घड़ी किसी को न देना। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने सभी उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भागवत आयोजन से व्यक्ति के कई पीढ़ियों का उद्घार होता है। इस अवसर पर आयोजक दर्शनी देवी,गिरीश मंमगाई, गिरीश बडोनी,दिग्विजय राणा,अंजल...