कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, निज संवाददाता। गामीटोला स्थित महर्षि मेंही संतमत सत्संग आश्रम में 15 दिवसीय ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया। भक्तिपूर्ण माहौल में 20 सितंबर को संपन्न हो गया। संस्था के त्रिलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि साधना शिविर में साधु संत सहित 66 साधकों ने भाग लिया। समापन समारोह में कुप्पाघाट भागलपुर से स्वामी बुद्धिनाथ पधारे। उन्होंने प्रवचन करते हुए बताया कि ईश्वर भक्ति से ही मोक्ष संभव है। वेद में बताया गया है कि ईश्वर सब जगह है लेकिन उनकी अनुभूति तब तक नहीं होती जब तक साधक अपनी चेतन आत्मा को सभी इंद्रियों से मुक्त न कर ले। ईश्वर भक्ति से मानव जन्म- मरण के चक्र से मुक्ति पा लेता है। बताया कि नवधा भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति संभव है। भगवान राम ने माता शबरी के माध्यम से संसार के लोगों को ईश्वर भक्ति का ज्ञान दिया है।...