रांची, अक्टूबर 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में झारखंड रिवाइवल मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आईसीएम परिवार और ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट, झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, ईसाई धर्म प्रचारक पास्टर अरुल थॉमस ने अपने संबोधन में कहा, हमारा पिता ईश्वर महान है। वह हमारे मन और हमारे जीवन को बदलने का सामर्थ्य रखता है। आप सभी विश्वास के साथ यहां आए हैं, वह हमें हर चीज में विजय दिलाएगा। पिता ईश्वर की महान उपस्थिति में हर चीजें बदलती हैं। उन्होंने कहा कि सारी महिमा और आदर प्रभु को मिले, हम पवित्र आत्मा का स्वागत करें और खुदा का इस सुंदर दिन के लिए धन्यवाद दें। मसीही गीत से माहौल भक्तिमय वक्ता डॉ. महिमा जॉन अरुल ने यीशु आ..., तू ही मेरा प्यार..., और तू ही हमारा मालिक... जै...