नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 52 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है। मेजबान भारत ने रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी। स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने गेंद और बल्ले से छाप छोड़ी। 28 वर्षीय दीप्ति ने सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए। उन्होंने साथ ही 215 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में अर्धशतक लगाने के अलावा पांच विकेट झटके थे। दीप्ति ने भारतीय महिला टीम के पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि अपनी धरती पर खिताब जीतना टीम की नियति में था। भारतीय ऑलराउंडर ने सोमवार को पीटीआई वीडियो से कहा, ''मुझे अच्छा लग रहा है। व...