रांची, नवम्बर 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। कैथोलिक कलीसिया के विश्वास के अनुसार, मृत्यु के साथ ही सबकुछ अंत नहीं होता है, क्योंकि ईश्वर द्वारा आत्मा की अमर सृष्टि की गई है। इसलिए, मृत्यु के बाद भी आत्मा का नाश नहीं होता है। ये बातें आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने कही। वे रविवार को कांटाटोली चौक स्थित कब्रिस्तान में आयोजित मृतक विश्वासियों का स्मरण दिवस में मिस्सा अनुष्ठान अर्पित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा, जब आत्मा का नाश नहीं होता है, तो वह नवजीवन में प्रवेश करती है और ईश्वर के साथ सदा सर्वदा के लिए जीती रहती है। उपदेश में उन्होंने यह भी कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त स्वयं पुनरुत्थान व जीवन हैं। यदि हम उनपर विश्वास करते हैं और जीवन निर्वाह करते हैं, तो हम मृत्यु के पश्चात नवजीवन में प्रवेश करेंगे।आर्चबिशप ने आगे कहा कि हमारा यहां एकसाथ इकट्ठ...